Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर ई-श्रम कार्ड पंजीयन के लिए नगर पंचायत ठाकुरगंज में आयोजित की जाएगी विशेष शिविर

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर ठाकुरगंज बस पड़ाव में नगर के अधिक से अधिक श्रमिकों तक केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विशेष शिविर लगाकर असंगठित क्षेत्र के 45 प्रकार के श्रमिकों का पंजीयन पोर्टल पर किया जाएगा। नगर में संचालित कॉमन सर्विस केंद्रों के द्वारा श्रमिकों का निःशुल्क पंजीयन कर ई-श्रम कार्ड बनाए जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त बातों की जानकारी देते हुए नगर पंचायत ठाकुरगंज के अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि शिविर के माध्यम से श्रमिकों को योजना की विस्तृत जानकारी देकर प्रेरित भी किया जाएगा।

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए सरकार ने श्रम संसाधन विभाग के द्वारा ई-श्रम कार्ड योजना चला रखी है। इसके तहत कोई भी श्रमिक या मजदूर करने वाला व्यक्ति इस कार्ड को बनवा सकता है। इसके लिए कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं चाहिए। उन्होंने बताया कि यह शिविर नगर के सभी वार्डों में बारी बारी से लगाई जाएगी। यदि कोई श्रमिक ई-श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड, संबंधित व्यक्ति का मोबाइल नंबर, जो आधार कार्ड से लिंक हो तथा आवेदन करने वाले व्यक्ति का बैंक खाता विवरण चाहिए।

उन्हें बताया कि ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए विभाग द्वारा कुछ पात्रता और शर्तें रखी गई हैं। कामगार की उम्र 16 से ऊपर लेकिन 60 साल की उम्र से नीचे होना चाहिए। कामगार इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करता हो।इसके अलावा यदि कामगार ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य है तो भी वह पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकता है। ई श्रम कार्ड बनाने के लिए श्रमिकों को माइकिंग के द्वारा प्रचार कर सूचना दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *