• Tue. Dec 23rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बीसीपीएल नीलामी प्रक्रिया संपन्न।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

नक्सलबाड़ी: जागृति स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित बागडोगरा क्रिकेट प्रीमियर लीग (बीसीपीएल) सीजन–2 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया समद्रिका भवन में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस नीलामी में कुल 120 खिलाड़ियों की बोली लगाई गई। इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं।

नीलामी कार्यक्रम से पूर्व सीजन–2 की ट्रॉफी का अनावरण अतिथियों के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चंदन सिटौला, आलोक पाल तथा उड़ान स्कूल के निदेशक विवेक राय उपस्थित रहे।

क्लब के सचिव अंबुज कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ियों में इस टूर्नामेंट को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि बीसीपीएल सीजन–2 की शुरुआत 28 दिसंबर से पायनियर मैदान में होगी, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 4 जनवरी को खेला जाएगा।

टूर्नामेंट प्रारूप के अनुसार सभी 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। पहले लीग मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद प्रत्येक ग्रुप की सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच नॉकआउट मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। क्रिकेट प्रेमियों में इस टूर्नामेंट को लेकर खासा उत्साह है और आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *