राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज के कुर्लीकोट थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 1124.250 लीटर विदेशी शराब बरामद की है और एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है।
पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के अनुश्रवण में चलाए जा रहे अभियान के तहत कुर्लीकोट थाना ने ठाकुरगंज की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन को रोककर उसकी जाँच की, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। इस संदर्भ में कुर्लीकोट थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
