पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के निर्देशन एवं नेतृत्व में वाहन चोरी की घटनाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पाठामारी थाना कांड सं. 41/25, दिनांक 19.12.2025, धारा 303(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत दर्ज कांड का सफल उद्भेदन किया गया है।
उक्त कांड में दिनांक 19.12.2025 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर, पोठिया थानाध्यक्ष के सहयोग से अभियुक्त जहीदुल रहमान उर्फ रहीम जमाल, पिता—अब्दुल लतीफ, साकिन—सेठाबाड़ी, थाना—पोठिया, जिला—किशनगंज के आवास से कांड में चोरी गई मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या BR37AL4958 को विधिवत बरामद किया गया था। उक्त अभियुक्त गिरफ्तारी की आशंका से फरार चल रहा था।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के नेतृत्व में चोर गिरोह की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा निरंतर गुप्तचर संपर्क एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कांड के फरार अभियुक्त जहीदुल रहमान उर्फ रहीम जमाल एवं तबीरुद्दीन उर्फ तपीरुद्दीन, उम्र 37 वर्ष, पिता—स्व. जमरूद्दीन, दोनों साकिन—सेठाबाड़ी, थाना—पोठिया, जिला—किशनगंज को नूरी चौक के समीप से चोरी की मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या BR37K0126 के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अब्दुल साकिर, पिता—अब्दुल गनी, साकिन—चरली डिमहॉट, थाना—गलगलिया, जिला—किशनगंज को भोगडाबर से एक पल्सर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या BR37AK8692 के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया।
तत्पश्चात तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर माटीकुरा से अब्दुल सतार, उम्र 28 वर्ष, पिता—मो. सुलेमान, साकिन—सिंगवा, थाना—भरगावा, जिला—अररिया को किराए के मकान से बिना नंबर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल (चेसिस संख्या MD634BE47L2K00299, इंजन संख्या BE4KL2400282) के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्रवाई के क्रम में कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा चार चोरी की मोटरसाइकिलों की बरामदगी की गई है। पकड़े गए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। कांड में पर्याप्त अभियोजन साक्ष्य संकलित करते हुए शीघ्र आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश अनुसंधानकर्ता को दिया गया है। कांड का अनुसंधान जारी है।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के निर्देशन एवं नेतृत्व में वाहन चोरी की घटनाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पाठामारी थाना कांड सं. 41/25, दिनांक 19.12.2025, धारा 303(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत दर्ज कांड का सफल उद्भेदन किया गया है।
उक्त कांड में दिनांक 19.12.2025 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर, पोठिया थानाध्यक्ष के सहयोग से अभियुक्त जहीदुल रहमान उर्फ रहीम जमाल, पिता—अब्दुल लतीफ, साकिन—सेठाबाड़ी, थाना—पोठिया, जिला—किशनगंज के आवास से कांड में चोरी गई मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या BR37AL4958 को विधिवत बरामद किया गया था। उक्त अभियुक्त गिरफ्तारी की आशंका से फरार चल रहा था।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के नेतृत्व में चोर गिरोह की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा निरंतर गुप्तचर संपर्क एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कांड के फरार अभियुक्त जहीदुल रहमान उर्फ रहीम जमाल एवं तबीरुद्दीन उर्फ तपीरुद्दीन, उम्र 37 वर्ष, पिता—स्व. जमरूद्दीन, दोनों साकिन—सेठाबाड़ी, थाना—पोठिया, जिला—किशनगंज को नूरी चौक के समीप से चोरी की मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या BR37K0126 के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अब्दुल साकिर, पिता—अब्दुल गनी, साकिन—चरली डिमहॉट, थाना—गलगलिया, जिला—किशनगंज को भोगडाबर से एक पल्सर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या BR37AK8692 के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया।
तत्पश्चात तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर माटीकुरा से अब्दुल सतार, उम्र 28 वर्ष, पिता—मो. सुलेमान, साकिन—सिंगवा, थाना—भरगावा, जिला—अररिया को किराए के मकान से बिना नंबर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल (चेसिस संख्या MD634BE47L2K00299, इंजन संख्या BE4KL2400282) के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्रवाई के क्रम में कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा चार चोरी की मोटरसाइकिलों की बरामदगी की गई है। पकड़े गए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। कांड में पर्याप्त अभियोजन साक्ष्य संकलित करते हुए शीघ्र आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश अनुसंधानकर्ता को दिया गया है। कांड का अनुसंधान जारी है।