सारस न्यूज, किशनगंज।
बुनियाद केंद्र, किशनगंज में मंगलवार को जागरूकता एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रबंधक श्रीमती नूरी बेगम ने की। इस अवसर पर जिले की बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी सेविकाओं ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बुनियाद केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न सेवाओं की जानकारी आंगनवाड़ी सेविकाओं को प्रदान करना तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ साझा करना था, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंद लाभार्थियों तक इन योजनाओं का प्रभावी ढंग से प्रसार कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान बुनियाद केंद्र की सेवाओं, पात्रता, लाभ एवं आवेदन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन सहायता एवं अन्य पात्र वर्गों को मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर बुनियाद केंद्र किशनगंज के तकनीकी कर्मी श्री मो. नौशाद आलम, श्री आलोक कुमार वर्मा, श्री मो. आसिम कमर तथा प्रियंका कुमारी (GPSVS, MRC प्रोग्राम, संस्था) उपस्थित रहे और उन्होंने योजनाओं से जुड़ी तकनीकी जानकारी साझा की।
कार्यक्रम के माध्यम से आंगनवाड़ी सेविकाओं को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रति जागरूक कर उन्हें लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया।
