सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: बांग्लादेश में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की व्यापक हिंसा के दौरान एक मासूम बच्ची को जिंदा जलाए जाने की घटना से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच बांग्लादेश में दीपू दास की भी हत्या कर दी गई, जिससे देशभर में आक्रोश व्याप्त है।
इसी क्रम में मंगलवार को फांसीदेवा में बंगीय हिंदू जागरण मंच की ओर से भारत–बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर पहले एक विरोध मार्च निकाला गया। यह मार्च महिपालजोत गांव से शुरू होकर करीब पांच किलोमीटर की दूरी तय करते हुए फांसीदेवा बाजार तक पहुंचा।
विरोध प्रदर्शन के दौरान मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया गया तथा जूतों की माला पहनाकर आक्रोश जताया गया। मार्च में बड़ी संख्या में सनातनी लोग शामिल हुए।
इस दौरान बंगीय हिंदू जागरण मंच के सदस्य हिरण्मय गोस्वामी ने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे अन्याय और अत्याचारों का विरोध करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बांग्लादेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो हिंदू जागरण मंच बांग्लादेश कूच करने को बाध्य होगा।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं, जिसे हिंदू जागरण मंच किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा।
