सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: नक्सलबाड़ी के हाथीघीसा आदिवासी आज़ाद हिंद क्लब मैदान में 41वीं वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंगलवार को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने किया।

इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में कुल 159 स्कूलों के 240 प्रतिभागियों ने 42 विभिन्न इवेंट्स में भाग लिया। इनमें से चयनित 42 प्रतिभागी आगामी 3 जनवरी को उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
बताया गया कि कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य आदिवासी गीतों के साथ हुई। रंगारंग कार्यक्रमों के बीच-बीच में बच्चों के मनमोहक प्रस्तुतियों ने मैदान की शोभा बढ़ाई।

आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में नक्सलबाड़ी के छह ग्राम पंचायतों के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें हाथीघीसा ग्राम पंचायत को चैंपियन घोषित किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सेक्रेटरी लाल साहब झा की भूमिका को काफी सराहनीय बताया गया।
इस मौके पर सभाधिपति अरुण घोष, सिलीगुड़ी प्राथमिक शिक्षा परिषद के चेयरमैन दिलीप कुमार राय, समग्र शिक्षा मिशन की परियोजना अधिकारी तापसी साहा, प्राथमिक जिला स्कूल निरीक्षक तरुण कुमार सरकार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
