• Wed. Dec 24th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टीडीए द्वारा आयोजित संगीत के रंगों से भरा ‘स्पेक्ट्रम 2025’ का भव्य मंच तैयार, देश के लोकप्रिय लोक एवं सूफी गायक स्वरूप खान देंगे प्रस्तुति।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

ताराचंद धानुका एकेडमी (टीडीए) द्वारा आयोजित भव्य एवं बहुप्रतीक्षित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को संध्या 4 बजे से आयोजित होने वाले ताराचंद धानुका एकेडमी (टीडीए) के वार्षिक समारोह ‘स्पेक्ट्रम 2025’ को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है।

इस संबंध में टीडीए के निदेशक राजदीप धानुका ने बताया कि ताराचंद धानुका एकेडमी द्वारा वार्षिक महोत्सव के तहत आयोजित यह भव्य आयोजन संगीत, कला और मनोरंजन का ऐसा संगम होगा, जो दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक यादगार रहेगा। उन्होंने बताया कि इस खास मौके पर मंच की शोभा बढ़ाएंगे देश के लोकप्रिय लोक एवं सूफी गायक स्वरूप खान, जिनकी दमदार आवाज़ और ऊर्जा से भरपूर प्रस्तुति श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर देगी।

इसके साथ ही अपनी मधुर आवाज़ और आकर्षक मंचीय उपस्थिति के लिए जानी जाने वाली महिमा गुप्ता भी लाइव परफॉर्मेंस के माध्यम से दर्शकों का दिल जीतेंगी।

उन्होंने कहा कि स्पेक्ट्रम 2025 सिर्फ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह युवा प्रतिभाओं, कला और संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार उत्सव बनने जा रहा है। रंग-बिरंगी प्रस्तुतियां, शानदार लाइटिंग और बेहतरीन साउंड के साथ यह कार्यक्रम ठाकुरगंज की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूती देगा।

उन्होंने बताया कि इस वार्षिक समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा बड़ी संख्या में दर्शकों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। अंत में उन्होंने ठाकुरगंज के लोगों से अपील की कि वे इस यादगार आयोजन का हिस्सा बनें और स्पेक्ट्रम 2025 के साथ संगीत और उल्लास के रंगों में सराबोर हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *