• Sun. Jan 11th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भेलाटोपी चाय बागान क्षेत्र में तेंदुए की सक्रियता, वन विभाग अलर्ट

ग्रामीणों से सतर्कता बरतने और अफवाहों से बचने की अपील

किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बेसरबाटी पंचायत के भेलाटोपी गाँव स्थित चाय बागान क्षेत्र में तेंदुए की नियमित आवाजाही की पुष्टि के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है। बीते कुछ दिनों से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ देखे जाने की सूचनाओं के आधार पर वन विभाग ने क्षेत्र में फील्ड विजिट, पूछताछ एवं सूचना संकलन किया, जिसमें तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन परिक्षेत्र पदाधिकारी एवं वन विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही ग्रामीणों, चाय बागान कर्मियों एवं आसपास के निवासियों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत तेंदुए के स्वभाव, संभावित जोखिम एवं मानव–वन्यजीव संघर्ष से बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है।

वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि अंधेरा होने के बाद अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और यदि निकलना आवश्यक हो तो समूह में चलें। बाहर जाते समय टॉर्च और डंडा साथ रखने, बच्चों व बुजुर्गों को अकेले बाहर न भेजने तथा घरों के आसपास की झाड़ियों को साफ रखने की सलाह दी गई है। पालतू पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांधकर रखने पर भी जोर दिया गया है।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि तेंदुआ दिखाई देने पर घबराने या भागने के बजाय शांत रहते हुए धीरे-धीरे पीछे हटें और उसे जंगल की ओर सुरक्षित रास्ता दें। तेंदुए को घेरने, नुकसान पहुँचाने, फोटो या वीडियो बनाने तथा उसे उकसाने से सख्त मना किया गया है।

वन विभाग ने यह भी कहा है कि तेंदुआ एक संरक्षित वन्यजीव है और सामान्यतः वह मानव को नुकसान नहीं पहुँचाता। किसी भी आपात स्थिति या तेंदुए की मौजूदगी की सूचना तत्काल वन विभाग के मोबाइल नंबर 8969667587 या पुलिस डायल 112 पर देने की अपील की गई है।

विभाग ने भरोसा दिलाया है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर सभी आवश्यक सुरक्षात्मक एवं प्रबंधनात्मक कदम तुरंत उठाए जाएंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *