सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
दार्जिलिंग जिला पुलिस के अधीन विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने 103 मवेशियों को जब्त किया है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात मुरलीगंज चेक पोस्ट इलाके में कार्रवाई की। पुलिस को देखकर दो कंटेनर और एक ट्रक के चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस द्वारा तलाशी लेने के दौरान तीनों वाहनों से 103 मवेशी जब्त किए गए।
पुलिस के अनुसार, एनएल 01 एई 0503 नंबर के कंटेनर से 43 भैंस, बीआर 11 जीडी 1687 नंबर के ट्रक से 22 मवेशी और एनएल 01 एल 7150 नंबर के कंटेनर से 38 मवेशी बरामद किए गए। इसके बाद पुलिस ने सभी मवेशियों को जब्त कर तीनों वाहनों को विधाननगर जांच केंद्र ले आई।
पुलिस ने बताया कि जब्त मवेशियों को पड़ोसी राज्य बिहार से असम तस्करी करने की योजना थी, लेकिन पुलिस ने तस्करी से पहले ही उन्हें जब्त कर लिया। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
