राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज के विधायक कमरुल हूदा ने पोठिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने सभी विभागों की समीक्षा की और समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण का निर्देश दिया।
बैठक में मुखियागण, जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद थे। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें और विकास कार्यों में तेजी लाएं।
