• Thu. Dec 25th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मौका मिले तो इधर से गुजारिये जनाब। सड़क बनी, लेकिन डंपयार्ड में बदल गया रास्ता। ठाकुरगंज वार्ड नंबर 3 की इस सड़क पर एक नजर।

राजीव कुमार, सारस न्यूज़।

ठाकुरगंज वार्ड नंबर 3 में विकास की तस्वीर कागज़ों में तो चमकदार है, लेकिन ज़मीन पर हालात बेहद शर्मनाक हैं। क्रिश्चियन स्कूल और सेंट फ्रांसिस स्कूल के सामने बनी नई सड़क आज कचरे के ढेर में तब्दील हो चुकी है।

लाइव वीडियो आप सारस न्यूज़ यूट्यूब और सारस न्यूज़ फेसबुक पर देख सकते हैं।

सड़क के ऊपर और दोनों किनारों पर फैला कचरा लगातार जलाया जा रहा है, जिससे 24 घंटे जहरीला धुआँ फैल रहा है। मच्छरों का आतंक इस कदर है कि आसपास रहना दूभर हो गया है।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि स्कूल जाने वाले मासूम बच्चे रोज़ इसी गंदगी और धुएँ के बीच से गुजरने को मजबूर हैं। कचरे से निकलने वाला गंदा पानी खेतों में जा रहा है, जिससे किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं।

यह सिर्फ गंदगी की समस्या नहीं है। यह जनता की सेहत, किसानों की आजीविका, और बच्चों के भविष्य का सवाल है।

विकास तभी मायने रखता है, जब वह इंसान और आने वाली पीढ़ी को नुकसान न पहुँचाए। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से सीधी मांग है कि कचरा डंपिंग तुरंत रोकी जाए, स्थायी सफाई व्यवस्था लागू हो, दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *