• Fri. Dec 26th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में ‘सबका सम्मान–जीवन आसान’ अभियान को लेकर ग्रामीण इलाकों में प्रशासन का जनसंवाद।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

राज्य सरकार की सात निश्चय–3 योजना के तहत ‘सबका सम्मान–जीवन आसान’ संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के दैनिक जीवन से जुड़ी प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल, सहज और प्रभावी बनाना है।

इसी क्रम में 25 दिसंबर 2025 को जिला पदाधिकारी, किशनगंज के निर्देश पर सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, ठाकुरगंज ने ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सखुआडाली के पठान टोली, थावागच्छ, धुलाबाड़ी सहित आसपास के टोलों का दौरा किया। भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न हितधारकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली।

जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, सेवाओं की समय पर उपलब्धता, डिजिटल सेवाओं के विस्तार तथा प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और अधिक सुगम बनाने से संबंधित अपने सुझाव रखे। नागरिकों ने उम्मीद जताई कि उनके सुझावों पर अमल होने से आम लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर कम लगाने पड़ेंगे और सेवाएं अधिक पारदर्शी होंगी।

प्रशासन द्वारा बताया गया कि संवाद के दौरान प्राप्त सभी सुझावों को संकलित कर संबंधित विभागों को भेजा जाएगा, ताकि आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें। जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि नागरिकों की भागीदारी से ही प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक संवेदनशील, पारदर्शी और जनहितैषी बनाया जा सकता है।

इस पहल के माध्यम से जिला प्रशासन ‘Ease of Living’ की अवधारणा को धरातल पर उतारते हुए आम जनता को सम्मानजनक और सरल प्रशासनिक अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *