सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत सामाजिक पुनर्वास कोष योजना से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर चिन्हित लाभार्थी महिलाओं को 10,000 रुपये की सहायता राशि के चेक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना बिहार सरकार की प्रमुख महिला सशक्तिकरण पहल है, जिसका उद्देश्य घरेलू हिंसा एवं मानव तस्करी से पीड़ित महिलाओं और उनके बच्चों के पुनर्वास को सुनिश्चित करना है। इस योजना के तहत चिकित्सा, शिक्षा, आर्थिक एवं सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सामाजिक पुनर्वास कोष के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
वन स्टॉप सेंटर, किशनगंज द्वारा लाभार्थियों की पहचान कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया, जिसके उपरांत कुल 22 महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत 10 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। जिला पदाधिकारी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सहायता महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मजबूत आधार प्रदान करेगी और उन्हें सम्मान के साथ आगे बढ़ने में मदद करेगी।
इस अवसर पर यह भी बताया गया कि मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना केवल आर्थिक सहयोग तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं को शिक्षा जारी रखने, रोजगार के अवसर तलाशने और आत्मविश्वास के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है। इससे महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है।
कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS) सह नोडल पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम, जिला मिशन समन्वयक, DHEW केंद्र प्रशासक, वन स्टॉप सेंटर तथा महिला विकास निगम के सभी कर्मी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
