सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
भोजपुर जिले में शीतलहर और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। तापमान गिरकर करीब 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे आम लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। ठंड का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं।जिला दंडाधिकारी भोजपुर के आदेश पर प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 27 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं, कक्षा 8 से ऊपर की पढ़ाई अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ही संचालित की जाएगी। हालांकि, प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी। इस बीच, पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में ठंड के बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। फेनहारा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव में मवेशियों को ठंड से बचाने के लिए जलाए गए अलाव से आग लग गई, जिसमें एक वृद्ध की जलकर मौत हो गई। उन्हें बचाने की कोशिश में उनका बेटा और पोता गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका इलाज जारी है।पूरे बिहार में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पूर्वी चंपारण जिला भी शीतलहर की चपेट में है। मोतिहारी शहर के चौक-चौराहों पर लोग अलाव जलाकर किसी तरह ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। कचहरी बलुआ, रघुनाथपुर और गांधी चौक जैसे इलाकों में लोग ठंड से कांपते हुए अलाव के सहारे समय काटते नजर आए।मौसम विभाग ने 30 दिसंबर तक ठंड और बढ़ने की चेतावनी जारी की है, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई है। उधर, बेगूसराय जिले में आग की एक और बड़ी घटना ने लोगों को दहला दिया। यहां अचानक लगी आग से एक दर्जन से अधिक घर जलकर खाक हो गए। इस हादसे में करीब 25 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों को घर छोड़कर बाहर भागना पड़ा।अगर चाहें तो मैं इसी खबर का* **ब्रेकिंग न्यूज़ वर्जन**,* **YT Shorts स्क्रिप्ट**,* या **अलग-अलग जिलों की खबरें अलग करके** भी तैयार कर सकता हूँ।
