राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज के जीबीएम स्कूल में शनिवार को ठंड महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक अनिल कुमार सिंह एवं वरिष्ठ शिक्षक अंजन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इसके पश्चात जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्रों का वितरण किया गया।
विद्यालय निदेशक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाना है। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए वस्त्र दान से जरूरतमंदों को काफी राहत मिली है।
कार्यक्रम में सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वस्त्र प्राप्त कर जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर खुशी झलक उठी।
विद्यालय प्रबंधक अतुल रोशन एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की देखरेख में कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
