राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार उद्योग मंत्री एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी मनाई जा रही है। 100 वर्ष के शताब्दी समारोह के अवसर पर पूरे देश में अटल जी पर व्याख्यान चल रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेई ने परमाणु परीक्षण कर पूरी दुनिया को भारत की ताकत का एहसास कराया था। वे एक कुशल प्रशासक थे और तीन बार प्रधानमंत्री के पद पर रहे।
उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की शुरुआत की, जिससे गांव-गांव तक सड़क पहुंची। अटल बिहारी वाजपेई के समय ही देश में वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत हुई। उन्होंने सौराष्ट्र से सिलचर तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक चतुर्भुज सड़क योजना की नींव रखी, और फोर लेन व सिक्स लेन सड़कों का निर्माण भी उन्हीं के कार्यकाल में हुआ।
अटल जी एक अच्छे प्रशासक के साथ-साथ एक श्रेष्ठ कवि भी थे। उनकी कविताएं आज भी हमें प्रेरित करती हैं। उन्होंने गठबंधन की राजनीति को भी दिशा दी। अटल जी के समय ही गठबंधन की राजनीति की शुरुआत हुई, और आज एनडीए गठबंधन उसी परंपरा का परिणाम है। उन्होंने हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई—सभी को साथ लेकर गंगा-जमुनी तहजीब के साथ देश को आगे बढ़ाने का कार्य किया। उनका यह विचार आज भी प्रासंगिक है और हम उसी रास्ते पर चलेंगे। “सबका साथ, सबका विकास” के साथ देश को आगे बढ़ाना ही अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
आगे उन्होंने बताया कि बिहार में सड़कों का जाल बिछेगा। कल पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग, पुल निर्माण निगम और आईसीडी से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। पथ निर्माण मंत्री के रूप में उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में 78 सालों में जो काम नहीं हुआ, वह अब होने जा रहा है। पूरे बिहार में सड़क नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा।
