सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: खोरीबाड़ी थाना की पुलिस ड्रग्स की डीलिंग के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपनाते हुए पूरी तरह सक्रिय है। रविवार को भारत–नेपाल सीमा के पानीटंकी इलाके में पुलिस की ओर से ज़ीरो टॉलरेंस के तहत छापेमारी करते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस छापेमारी के ज़रिए ड्रग्स की डीलिंग में शामिल लोगों को सख्त चेतावनी दी गई।

इस दौरान खोरीबाड़ी थाना प्रभारी अनूप कुमार वैद्य के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने पानीटंकी इलाके के गौरसिंहजोत, हनुमान मंदिर से सटे क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों से बातचीत की। स्थानीय लोगों को साफ तौर पर बताया गया कि ड्रग्स की डीलिंग में किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स की डीलिंग रोकने के लिए पहले ही एक स्पेशल टीम का गठन किया जा चुका है। थाना प्रभारी अनूप कुमार वैद्य ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि पहली चेतावनी के बाद भी दूसरी बार किसी के खिलाफ शिकायत मिली तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
