• Tue. Dec 30th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नववर्ष पर मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में महाभोग, नेपाल समेत विभिन्न राज्यों से उमड़ेंगे श्रद्धालु।

सारस न्यूज़, अररिया।

नववर्ष के पावन अवसर पर विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में महाभोग का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मां खड्गेश्वरी के अनन्य साधक नानु बाबा भक्तों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे, इसके लिए विशेष पूजा-अर्चना और कामना करेंगे। नववर्ष को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक एवं भव्य रूप से सजाया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखा जा रहा है।नानु बाबा ने बताया कि वर्ष के पहले दिन, गुरुवार को मां खड्गेश्वरी महाकाली को महाभोग अर्पित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी श्रद्धालुओं के मंगलमय जीवन और कल्याण की प्रार्थना की जाएगी। नववर्ष के आगमन को लेकर मंदिर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।नववर्ष के मौके पर मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। पड़ोसी देश नेपाल सहित विभिन्न राज्यों से सैकड़ों श्रद्धालु यहां पहुंचकर मां काली और नानु बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि नववर्ष के पहले दिन मां काली के दर्शन से वर्ष भर सुख-समृद्धि बनी रहती है।मंदिर के सक्रिय भक्त अरुण मिश्रा ने बताया कि पिछले पांच दशकों से अधिक समय से यह परंपरा निभाई जा रही है। हर वर्ष नववर्ष के पहले दिन नानु बाबा द्वारा मां खड्गेश्वरी महाकाली को महाभोग अर्पित किया जाता है। इस दिन अहले सुबह से ही मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लग जाती है।नववर्ष के स्वागत को लेकर एक विशेष धार्मिक परंपरा भी निभाई जाती है। ठीक रात्रि 12 बजे नानु बाबा द्वारा शंखनाद कर नववर्ष का स्वागत किया जाता है, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *