राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के मारवाड़ी कॉलेज रोड स्थित निसा होटल का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि कोचाधामन के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान निसा होटल के संचालक जावेद इकबाल ने बताया कि उनके यहां बर्थडे पार्टी, मीटिंग, सेमिनार, पारिवारिक एवं निजी कार्यक्रमों के आयोजन की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही स्वादिष्ट भोजन, ताजी मिठाइयां, ठंडा पेय तथा ठहराव के लिए उत्तम कमरों की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने आगे बताया कि सीमांचल के लोगों को हर तरह की सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई जाएंगी।
