सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
आधार कार्ड और पैन कार्ड को लेकर इन दिनों लोगों को भ्रमित कर ठगी किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी का फायदा उठाकर कुछ लोग लिंक या अपडेट के नाम पर पैसे वसूल रहे हैं। इसे लेकर आम नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।स्पष्ट किया गया है कि जिन लोगों का पैन कार्ड पहले से आधार कार्ड से बना हुआ है या पहले ही आधार–पैन लिंक हो चुका है, उन्हें किसी भी प्रकार का लिंक या अपडेट कराने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों को न तो किसी लिंक पर क्लिक करना चाहिए और न ही किसी व्यक्ति या एजेंट को पैसे देने चाहिए।ग्रामीण इलाकों में कई लोग यह समझ रहे हैं कि बार-बार आधार–पैन लिंक कराना जरूरी है, जबकि यह पूरी तरह गलत है। इसी भ्रम के कारण गरीब और भोले-भाले लोगों से अवैध रूप से पैसे वसूले जा रहे हैं। ऐसे मामलों में लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी व्यक्ति को आधार–पैन लिंकिंग के नाम पर पैसे न दें और न ही किसी को ठगी करने दें।हालांकि, जिन नागरिकों का आधार कार्ड अब तक पैन कार्ड से लिंक नहीं है और जिनके लिए यह अनिवार्य है, उन्हें ही निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार लिंक कराना चाहिए। लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जमा की गई शुल्क या राशि की चालान रसीद अवश्य लें, क्योंकि यही प्रमाण होता है कि आधार कार्ड सफलतापूर्वक पैन कार्ड से लिंक हो गया है।प्रशासन और जागरूक नागरिकों की ओर से यह अपील की गई है कि लोग अफवाहों, फर्जी कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक जानकारियों से बचें। किसी भी कार्य के लिए केवल आधिकारिक और विश्वसनीय माध्यमों का ही उपयोग करें। जागरूकता ही ठगी से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।
