सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: इलाके के विकास तथा मजदूरों और किसानों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर ऑल इंडिया कृषक सभा खोरीबाड़ी में सड़कों पर उतर आई है। मंगलवार को खोरीबाड़ी अंचल कमेटी ने सात सूत्री मांगों को लेकर खोरीबाड़ी–पानीशाली ग्राम पंचायत के प्रधान को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में 100 दिनों का काम तुरंत शुरू करने, काम के दिनों की संख्या बढ़ाकर 200 दिन करने तथा दिहाड़ी 600 रुपये करने की मांग की गई है। इसके साथ ही पीएचई प्रोजेक्ट के तहत शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने, सड़कों की मरम्मत, बच्चों के लिए पार्क, फायर स्टेशन तथा कोल्ड स्टोरेज के निर्माण की मांग भी उठाई गई।
कृषक सभा ने नियमित रूप से ग्राम संसद और ग्राम सभा आयोजित करने पर भी जोर दिया। पंचायत प्रधान ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए मामले पर विचार करने का आश्वासन दिया। ऑल इंडिया कृषक सभा ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गईं तो बड़े और जोरदार आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
