राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज: कोचाधामन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 445.680 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान एक बोलेरो पिकअप वाहन जब्त किया गया है तथा एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत धनपुरा पिकेट प्रभारी को सूचना मिली थी कि किशनगंज की ओर से एक बोलेरो पिकअप वाहन के माध्यम से विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के सत्यापन के लिए बगलबाड़ी पुल के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
जांच के दौरान किशनगंज की ओर से आ रहे उजले रंग के बोलेरो पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक वाहन लेकर भागने लगा। सशस्त्र बल के सहयोग से वाहन को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान वाहन से 445.680 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
इस संबंध में कोचाधामन थाना में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
