• Thu. Jan 1st, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नए साल का लोगों ने जमकर मनाया जश्न, खूब ली सेल्फी।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

  • घड़ी की सुइयों ने 12 बजाए, आतिशबाजी हुई शुरू

सिलीगुड़ी: नए साल 2026 का जश्न लोगों ने जमकर मनाया। बुधवार की आधी रात से शुरू हुआ जश्न गुरुवार देर रात तक चलता रहा। लोग सुबह उठकर स्नान के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना करते नजर आए। पिकनिक स्पॉट पर युवक-युवतियों से लेकर बच्चे और दंपति तक हर जगह जश्न मनाते दिखे।

होटलों और रेस्टोरेंट में आयोजित पार्टियों में युवक-युवतियों के साथ-साथ दंपति भी जमकर थिरके। वहीं बुधवार देर रात से ही एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला भी चल पड़ा। किसी ने गले मिलकर तो किसी ने हाथ मिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

सबसे अधिक सक्रियता सोशल मीडिया पर देखने को मिली। देर रात से ही मोबाइल के मैसेज बॉक्स, व्हाट्सएप और फेसबुक पूरी तरह व्यस्त रहे। सोशल मीडिया पर प्रेम संदेशों से लेकर आशीर्वचन तक के मैसेज वायरल होते रहे।

नए साल पर पूरे नक्सलबाड़ी व खोरीबाड़ी इलाके में जश्न की धूम रही। आधी रात से ही नववर्ष के जश्न की शुरुआत हो गई थी। जैसे ही घड़ी की सुइयों ने 12 बजाए, आतिशबाजी शुरू हो गई। खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी प्रखंड से लेकर गांव-गांव तक पटाखों की गूंज सुनाई देने लगी। आतिशबाजी से निकली चिंगारियों ने आसमान को रोशन कर दिया। लोग एक-दूसरे को ‘हैप्पी न्यू ईयर’ कहकर शुभकामनाएं देने लगे।

कई जगहों पर गीत-संगीत की महफिल सजी। पिकनिक स्पॉट पर युवक-युवतियों की टोलियों ने जमकर धमाल मचाया। ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के नारों के बीच युवाओं ने खूब जश्न मनाया। पिकनिक स्पॉट पर गीत-नृत्य का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। युवा आधी रात को नए साल का जश्न मनाते हुए नाचते-थिरकते और एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए।

कई होटलों में भी लोगों ने पार्टी के साथ नए साल की शुरुआत की। आधी रात से शुरू हुआ यह जश्न गुरुवार को दिन भर चलता रहा और देर रात जाकर समाप्त हुआ। नववर्ष की सुबह की शुरुआत अधिकांश लोगों ने मंदिरों से की। आसपास के मंदिरों में लोगों ने पूजा-अर्चना कर नए साल की शुरुआत की और भगवान से सुख-शांति व खुशहाल जीवन की कामना की।

वहीं युवा वर्ग बड़ी संख्या में पिकनिक स्पॉट पर भी नजर आया। खासकर दूधिया, पानीघाटा, बुलकाजोत, एमएम तराई आदि पिकनिक स्पॉट पर बड़ी संख्या में लोग जुटे और नववर्ष का आनंद लिया। इन स्थानों के इर्द-गिर्द मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। गुब्बारों से लेकर खाने-पीने की दुकानों तक सजी रहीं, जहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाते नजर आए।

लोग मोबाइल पर सेल्फी लेते और एक-दूसरे की तस्वीरें खींचते दिखे। नए साल का पहला दिन उमंग, उत्साह और आनंद के बीच गुजरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *