सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिले के नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। यह जनसुनवाई समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ होती है।

इसी क्रम में शुक्रवार को बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपनी विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों से उन्हें अवगत कराया। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आम जनता से जुड़ी प्रत्येक शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी तथा समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आमजनों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन के साथ प्रत्येक शुक्रवार को निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपनी बात रख सकते हैं।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कार्यालय सहायक श्री दीपक कुमार झा भी उपस्थित रहे।
