• Sat. Jan 3rd, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पुल निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज नगर परिषद अंतर्गत माधव नगर सब्जी मंडी, वार्ड संख्या 5 से पिलखना, वार्ड संख्या 1 को जोड़ने वाले पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि 2 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल का आज विधिवत शिलान्यास किया गया है। यह पुल माधव नगर वार्ड संख्या 5 को पिलखना वार्ड संख्या 1 से जोड़ेगा, जिससे क्षेत्रवासियों को जाम की समस्या से काफी हद तक राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में रमजान पुल पर अत्यधिक जाम की समस्या रहती है, जिसके कारण आम लोगों का समय बर्बाद होता है। पुल के निर्माण के बाद लोगों को जाम से निजात मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान माधव नगर वार्ड संख्या 5 की वार्ड पार्षद शहनाज बेगम, वार्ड संख्या 1 के वार्ड पार्षद जमशेद आलम, वार्ड संख्या 7 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद मंडल, हरि अग्रवाल, मनीष जलान, आफताब अहमद, तनवीर खान, शंभू चौहान, कमाल अहमद, रंजीत रामदास, नॉइस नजीरी, बब्बन खान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय वार्डवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *