सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: दार्जिलिंग जिला पुलिस के अधीन नक्सलबाड़ी थाना एवं ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजमार्ग पर ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष जांच अभियान शुरू किया है। अभियान के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाफ सेंचुरी से अधिक लोगों को पकड़ा।
शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों पर जुर्माना लगाया गया तथा कई वाहनों को जब्त किया गया। साथ ही प्रत्येक वाहन चालक को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।

इस संबंध में नक्सलबाड़ी थाना प्रभारी अभिजीत विश्वास ने बताया कि अब तक 63 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसके बाद नक्सलबाड़ी क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस अभियान के चलते फिलहाल इलाके में दुर्घटनाएं नहीं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि आगे भी सड़क हादसों को रोकने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।
गौरतलब है कि नक्सलबाड़ी इलाके में बीते एक सप्ताह में हाफ दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और दस से अधिक लोग घायल हुए थे। बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए नए साल के महीने में हादसों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने सख्त अभियान शुरू किया है।
नक्सलबाड़ी ट्रैफिक पुलिस प्रभारी समीर घोष ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का पालन करे, जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। इस दौरान बाइक चालकों, ऑटो रिक्शा, टैक्सी व बस चालकों सहित आम जनता को ट्रैफिक रूल्स और रेगुलेशन की जानकारी दी गई। वहीं बाइक चालकों को हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने का निर्देश दिया गया।
