सारस न्यूज़, किशनगंज।
सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध खनन, खनिज तस्करी एवं ओवरलोड वाहनों के संचालन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार के निर्देश पर गलगलिया चेकपोस्ट पर विशेष टीम की प्रतिनियुक्ति कर चौकसी बढ़ा दी गई है।
प्रशासन द्वारा असम, नागालैंड एवं पश्चिम बंगाल से बिहार में प्रवेश करने वाले कोयला, गिट्टी, बालू सहित अन्य भारी वाहनों की गहन जांच की जा रही है। इस दौरान फर्जी जीएसटी बिल, बिना वैध माइनिंग चालान के परिवहन तथा ओवरलोडिंग जैसे मामलों पर विशेष नजर रखी जा रही है। साथ ही सीमावर्ती इलाकों में मवेशी, बालू, कोयला, लकड़ी, मादक पदार्थ एवं कीमती धातुओं की संभावित तस्करी को रोकने के उद्देश्य से मद्य निषेध चेकपोस्ट, गलगलिया पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अररिया–गलगलिया एनएच-327ई, किशनगंज–दालकोला एनएच-327 तथा दालकोला–बिपरी पटना (ग्वालपोखर थाना, उत्तर दिनाजपुर) सहित सीमावर्ती मार्गों पर अवैध गतिविधियों की शिकायतें प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 15 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक विशेष जांच के लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो नियमों के उल्लंघन पर त्वरित और विधिसम्मत कार्रवाई कर रहे हैं।
हालिया अभियान के दौरान गलगलिया चेकपोस्ट पर कुल 80 वाहनों की जांच की गई, जिसमें से नियमों का उल्लंघन करते पाए गए 20 वाहनों पर माइनिंग एवं परिवहन नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए कुल ₹2,17,000/- (दो लाख सत्रह हजार रुपये) का जुर्माना अधिरोपित किया गया।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन, खनिज परिवहन, ओवरलोडिंग एवं किसी भी प्रकार की तस्करी के प्रति शून्य सहिष्णुता नीति अपनाई गई है। राजस्व संरक्षण, विधि-व्यवस्था एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए आगे भी ऐसे मामलों में सख्त, निरंतर और प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी। नियमों के उल्लंघन पर किसी भी स्तर पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी।
