सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिले के आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। यह जनसुनवाई कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे से नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है।

जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। प्राप्त आवेदनों और शिकायतों पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आमजन से संबंधित सभी शिकायतों और समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को नागरिक अपने आवेदन के साथ उपस्थित होकर अपनी बात सीधे प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं, जिस पर समयबद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर कार्यालय सहायक श्री दीपक कुमार झा भी उपस्थित रहे।
