सारस न्यूज़, किशनगंज।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार के अपर सचिव डॉ. महेंद्र पाल, भा.प्र.से. (IAS) ने ठाकुरगंज अंचल के विभिन्न पंचायतों में संचालित फार्मर रजिस्ट्री विशेष शिविरों का भ्रमण कर वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित प्रक्रियाओं की प्रगति का जायजा लिया।

अपर सचिव ने शिविरों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं, तकनीकी व्यवस्था एवं किसानों को दी जा रही सेवाओं की संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि पंजीकरण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण हो तथा किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए ई-केवाईसी और किसान पंजीकरण अनिवार्य है। इसी उद्देश्य से पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि किसानों की डिजिटल पहचान तैयार कर उन्हें योजनाओं का लाभ पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराया जा सके।

निरीक्षण के क्रम में अपर सचिव ने प्रखंड एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि फार्मर रजिस्ट्री एवं ई-केवाईसी कार्य नियमित रूप से संचालित किया जाए और शिविरों में हो रहे पंजीकरण कार्य की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए, जिससे कोई भी पात्र किसान सरकारी योजनाओं से वंचित न रह सके।
