विवेक चौधरी, सारस न्यूज़, गलगलिया।
गलगलिया मद्य निषेध चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मद्य निषेध चेक पोस्ट प्रभारी भोले शंकर कुमार एवं गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में चलाए जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के दौरान एक सब्जी लदे पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह शराब की खेप सिक्किम से बिहार के बेगूसराय ले जाई जा रही थी। जांच के दौरान शक के आधार पर सब्जी लदे पिकअप वाहन को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर सब्जियों के नीचे छुपाकर रखी गई शराब बरामद हुई। वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर WB 73 G 0956 है। इस कार्रवाई में पुलिस ने वाहन में सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में उनकी पहचान विभिन्न जिलों के निवासी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह संगठित तरीके से की जा रही शराब तस्करी का मामला है। बरामद शराब को विधिवत जब्त कर लिया गया है तथा संबंधित धाराओं में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद तस्कर नए-नए तरीकों से अवैध शराब की तस्करी का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण ऐसे प्रयास लगातार विफल किए जा रहे हैं। मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगा और किसी भी हाल में शराब माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा।
