राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना का नाम बदलकर महात्मा गांधी की आत्मा को ठेस पहुंचाने का काम किया है। ऐसा लगता है कि ये लोग गोडसे की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं। उक्त बातें शनिवार को स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक कमरूल हुदा ने कही।
श्री हुदा ने कहा कि मनरेगा योजना का नाम बदल दिया गया है, जो बिल्कुल भी उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि इसी कारण कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि 10 जनवरी से लेकर 25 फरवरी तक देश के सभी राज्यों, जिलों एवं पंचायत स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन के तहत उपवास, जनसंपर्क अभियान, धरना-प्रदर्शन, मनरेगा बचाओ अभियान तथा विधानसभा घेराव जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि नए कानून के तहत 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार को वहन करनी होगी। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या राज्य सरकार इतनी बड़ी राशि का भुगतान कर पाएगी।
पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिंटू, आजाद साहिल, ईदु हसन, सजल साहा, हाजी लड्डू, सोमेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
