• Sun. Jan 11th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ईडी रेड में हस्तक्षेप को लेकर ममता पर बरसे मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, राहुल गांधी को भी बताया देश विरोधी।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

बिहार सरकार में पथ एवं उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। किशनगंज भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ. जायसवाल ने कहा कि ममता बनर्जी ने जिस तरह से ईडी की जांच में हस्तक्षेप किया है, उससे पूरे देश में उनकी जग हंसाई हो रही है।

डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि आखिर उस हरे रंग की फाइल में क्या था, जिसे ममता बनर्जी अपने साथ ले गईं। उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई गलत नहीं है, तो फिर जांच का विरोध क्यों किया जा रहा है। डॉ. जायसवाल ने कहा कि यदि केंद्रीय एजेंसी कोई गलती करती है, तो उसके लिए न्यायालय है और ममता बनर्जी को न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाना चाहिए था।

वहीं, डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन द्वारा मनरेगा योजना को लेकर किए जा रहे आंदोलन पर कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी देश विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है, जबकि यह योजना मजदूरों को 125 दिन का रोजगार प्रदान करेगी। साथ ही इस कानून में जो खामियां थीं, उनकी निगरानी अब एआई (AI) के माध्यम से की जाएगी।

डॉ. जायसवाल ने आगे कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है और इसे जाति व धर्म के चश्मे से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस देश का नाम खाते हैं, उसी देश के खिलाफ विदेशों में जाकर बयान देते हैं। वहीं, उन्होंने जी राम जी बिल की पूरी परिभाषा भी पत्रकारों को समझाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *