• Sun. Jan 11th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

महाराजा जतीन्द्र मोहन ठाकुर की पुण्यतिथि ठाकुरगंज में श्रद्धा के साथ मनाई गई।

सारस न्यूज, किशनगंज।
आज़ादी से पूर्व ठाकुरगंज की ऐतिहासिक पहचान से जुड़े महाराजा जतीन्द्र मोहन ठाकुर की पुण्यतिथि शनिवार को नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कचहरी पाड़ा में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित सम्मानित नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने महाराजा जतीन्द्र मोहन ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिजली सिंह, राजेश करनानी, जयंत लाहिरी, पार्षद अमित सिन्हा सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि ठाकुरगंज, कोलकाता के महाराजा बहादुर सर जतीन्द्र मोहन ठाकुर की रियासत का हिस्सा रहा है, जिसका पुराना नाम कनकपुर था। उनका जन्म 16 मई 1831 तथा निधन 10 जनवरी 1908 को हुआ था। विश्वविख्यात कवि रवीन्द्रनाथ ठाकुर उनके भतीजे थे।

वक्ताओं ने बताया कि जतीन्द्र मोहन ठाकुर के पौत्र प्रवीरेन्द्र मोहन ठाकुर ठाकुरगंज के अंतिम जमींदार थे। उनके द्वारा स्थापित तत्कालीन कचहरी के कारण ही इस मोहल्ले का नाम कचहरी पाड़ा पड़ा। साथ ही विख्यात हरगौरी मंदिर में स्थापित शिवलिंग भी उन्हीं के द्वारा स्थापित किया गया था। यह शिवलिंग महाभारत कालीन बताया जाता है, जो मंदिर के पिछले हिस्से में खुदाई के दौरान प्राप्त हुआ था। महाराजा जतीन्द्र मोहन ठाकुर ने वहां एक छोटा मंदिर बनवाकर शिवलिंग की स्थापना कराई थी।

आज भी बंगला भाषा में लिखे पत्थर उनके द्वारा लगाए गए हैं, जिनसे इस ऐतिहासिक तथ्य की पुष्टि होती है। कार्यक्रम के माध्यम से वक्ताओं ने नई पीढ़ी को ठाकुरगंज के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस मौके पर मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिजली सिंह, राजेश करनानी, भाजपा नेता अनिल महराज, भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, पार्षद अमित सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह, जदयू युवा प्रदेश महासचिव प्रशांत पटेल, युवा जिला उपाध्यक्ष सन्नी झा, महामंत्री चंद्रकांत गौतम, जयंत लाहिरी, बिजय शर्मा, राहुल पासवान, सोमनाथ गांगुली, स्वरूप गांगुली, पंकज जाजोदिया, दीपक सहनी, अभय महतो, रवि मंडल, बिट्टू मंडल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *