सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) खपरैल द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के बाह्य सीमा चौकी बड़ामनीरामजोत के किलारामजोत गांव एवं आसपास के इलाकों के लिए एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर कमांडेंट मितुल कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें 95 स्थानीय लोगों को चिकित्सा परामर्श एवं जांच के बाद निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।

मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) डॉ. किरण कुमार बुरा मौजूद थे। एसएसबी ने बताया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती युवाओं एवं ग्रामीणों के मानव कल्याण के लिए एसएसबी समय-समय पर विभिन्न कार्य करती आ रही है, ताकि जीवनशैली में सुधार हो सके। इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है, जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सकें।
इस पहल का उद्देश्य युवाओं एवं ग्रामीणों में स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ जीवनशैली, खेल भावना एवं अनुशासन को बढ़ावा देना तथा सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करना है।
