सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सोमवार को 8 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) खपरैल के बाह्य सीमाचौकी पशुपति फाटक के समवाय परिसर मितुल कुमार,कमान्डेंट के मार्गदर्शन में लामुयांजी एवं क्रोना प्रधान आर्ट आफ लिविंग, शाखा दाजिर्लिंग की नेतृत्व में पशुपति फाटक के जवानों को बेहतर स्वास्थ्य एवं मानसिक चिंता को दूर करने के लिए टीम के द्वारा छह दिवसीय योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

जिसमें जवानों को जीने की कला सिखाया जायेगा , यह योगा प्रशिक्षण छह दिनों तक चलेगी ।इस योगा प्रशिक्षण सिकेन्दर कुमार , सहायक कमांडेंट के साथ साथ समवाय मुख्यालय व सीमा चौकी सीमाना व फुलकोला के सभी जवानों ने भाग लिया साथ ही इस प्रशिक्षण में उपस्थित जवानो ने प्रशिक्षण ले कर काफ़ी खुश दिखाई दिया।
