मेष राशि (Aries)- चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा। वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस में कस्टमर की भीड़ के चलते आपको सांस लेने का भी टाइम नहीं मिलेगा। वर्कस्पेस पर दिन आपके फेवर में रहेगा, विरोधी भी शांत रहेंगे लेकिन फिर भी आप सतर्क रहकर कार्य करें।
वृषभ राशि (Taurus)- चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान सुख व संतान से सुख मिलेगा। कंस्ट्रक्शन बिजनेस में लंबें समय से रुके हुए प्रोजेक्ट आपकी कोशिश से पूरे होंगे। “कुछ पाने की कोशिश में रहेंगे अगर तो कुछ पाने का मौका भी अपने आप मिल जाएगा।” वर्कप्लेस पर सीनियर्स का एक्सपिरियंस आपके लिए फायदेमंद रहेगा। फैमिली में बड़ों की हेल्थ में सुधार आएगा।
मिथुन राशि (Gemini)- चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे मां दुर्गा को याद करे. बिजनेस में मैन पावर की कमी के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ऑफिस में विरोधियों के द्वारा बिछाए जाल में आप फंस सकते है। घर में साजों समान पर ज्यादा खर्चा होगा। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको अपने ही धोखा दे सकते है।
कर्क राशि (Cancer)- चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त करेगे मदद। बिजनसमैन मुनाफा और फायदा बाजार बिजनस में बिना रिसर्च किए इन्वेस्टमेंट न करें। कार्यस्थल पर एक्सपीरियंस की कमी के चलते आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सोशल लेवल पर आपका फ्रेंडली रवैया होने से आप दूसरों के कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
सिंह राशि (Leo)- चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे। वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से मार्केट में आपका नेटवर्क बढे़गा जिससे बिजनेस की नेट वर्थ बढ़ेगी। कार्यस्थल पर विरोधी चाहते हुए भी आपका अहित नहीं कर पाएंगे। सोशल लेवल पर आप अपनी वाणी का जादु बिखेरने में सफल होंगे। “कठोर वचन बुरा है, क्योंकि तन-मन को जला देता है, और मृदुल वचन अमृत वर्षा के समान है।”
कन्या राशि (Virgo)- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास। बिजनेस में रेवेंन्यू ग्राफ बढ़ने से आपकी चिंता में कमी आएगी। वर्कस्पेस पर कार्य के प्रति आपका कंसंट्रेट आपको आगे ले जाएगा। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर जितना आप चाहेंगे उससे अधिक आपके कार्य होंगे। फैमिली के साथ को देखते हुए किसी बड़े कार्य की प्लानिंग बन सकती है।
तुला राशि (Libra) चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान। पार्टनरशिप बिजनेस में सुधार लाने के प्रयास में लापरवाही बरतने से नुकसान का सामना करना पड़ेगा। वर्कप्लेस पर आप स्किल्स को डेवलप करने पर ध्यान देंने में लगे रहेंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio) चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट से होगा लाभ। बिजनेस में कुछ चैजेंज लाने के लिए स्किल्ड टीम को हायर करेंगे जिससे आपके बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा। वर्कस्पेस पर कठिन परिश्रम से आपके हाथ सफलता लगेगी। “कड़ी मेहनत झुरियों को मन व आत्मा से बाहर रखता है.” फैमिली में किसी के साथ हो रही कड़वाहट दूर होगी उनके साथ खरीददारी की प्लानिंग बन सकती है।
धनु राशि (Sagittarius) चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे होगी राजनीतिक उन्नति. बिजनेस मे फाइनेंस मैनेजमेंट को आप ईजीली हैंडल करते हुए अपने बिजनस को नई ऊँचाइयों पर ले जाने में सफल होंगे। वर्कस्पेस पर आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिल सकता है। खरीददारी पर हो रहे खर्चें में बढ़ोतरी आपकी चिंता बढ़ाएगी। “चिंता करोगे तो भटक जाओंगे, चिंतन करोंगे तो भटके हुए को रास्ता दिखलाओंगे।
मकर राशि (Capricorn) चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य। वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से एनीमेशन और मल्टीमीडिया बिजनेस में आपको नए एड बनाने का कार्य मिल सकता है। कार्यस्थल पर आपकी कोशिशों से कंपनी को बड़ी डील मिल सकती है। खरीददारी में किसी प्रोडक्ट को लेकर आपके डिसीजन सटिक रहेंगे।
कुंभ राशि (Aquarius) चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या। कॉन्ट्रैक्ट बिजनेस में गवर्नमेंट पेपर वर्क इनकंप्ली होने से टेंडर आपके हाथ से निकल सकता है। वर्कप्लेस पर सावधान रहें विरोधी आपकी गलतियों की ताक में बैठे है। कार्य की अधिकता के चलते होने के कारण भी आप अपनी फैमिली के साथ समय स्पेंड नहीं कर पाएंगे। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके रुड बिहेवियर से आपको कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
मीन राशि (Pisces) चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से सम्बध रहेंगे अच्छे। वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से फैशन, गारमेंट्स से रिलेटेड बिजनेस में प्रॉफिट हाथ लगेगा। ऑफिस में सहकर्मी और सिनियर्स आपके काम की तारीफ करते नहीं थकेंगे, लेकिन आप घमण्ड को अपने से दूर रखें। “घमण्ड किसी का नहीं रहा। टूटने से पहले गुल्लक को भी लगता था सारे पैसे उसीके है।” राजनीतिक स्तर पर पॉलिटिशियन को पब्लिक का पूरा सर्पोट मिलेगा।
सारस न्यूज, वेब डेस्क।
मेष राशि (Aries)- चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा। वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस में कस्टमर की भीड़ के चलते आपको सांस लेने का भी टाइम नहीं मिलेगा। वर्कस्पेस पर दिन आपके फेवर में रहेगा, विरोधी भी शांत रहेंगे लेकिन फिर भी आप सतर्क रहकर कार्य करें।
वृषभ राशि (Taurus)- चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान सुख व संतान से सुख मिलेगा। कंस्ट्रक्शन बिजनेस में लंबें समय से रुके हुए प्रोजेक्ट आपकी कोशिश से पूरे होंगे। “कुछ पाने की कोशिश में रहेंगे अगर तो कुछ पाने का मौका भी अपने आप मिल जाएगा।” वर्कप्लेस पर सीनियर्स का एक्सपिरियंस आपके लिए फायदेमंद रहेगा। फैमिली में बड़ों की हेल्थ में सुधार आएगा।
मिथुन राशि (Gemini)- चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे मां दुर्गा को याद करे. बिजनेस में मैन पावर की कमी के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ऑफिस में विरोधियों के द्वारा बिछाए जाल में आप फंस सकते है। घर में साजों समान पर ज्यादा खर्चा होगा। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपको अपने ही धोखा दे सकते है।
कर्क राशि (Cancer)- चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त करेगे मदद। बिजनसमैन मुनाफा और फायदा बाजार बिजनस में बिना रिसर्च किए इन्वेस्टमेंट न करें। कार्यस्थल पर एक्सपीरियंस की कमी के चलते आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सोशल लेवल पर आपका फ्रेंडली रवैया होने से आप दूसरों के कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
सिंह राशि (Leo)- चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे। वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से मार्केट में आपका नेटवर्क बढे़गा जिससे बिजनेस की नेट वर्थ बढ़ेगी। कार्यस्थल पर विरोधी चाहते हुए भी आपका अहित नहीं कर पाएंगे। सोशल लेवल पर आप अपनी वाणी का जादु बिखेरने में सफल होंगे। “कठोर वचन बुरा है, क्योंकि तन-मन को जला देता है, और मृदुल वचन अमृत वर्षा के समान है।”
कन्या राशि (Virgo)- चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास। बिजनेस में रेवेंन्यू ग्राफ बढ़ने से आपकी चिंता में कमी आएगी। वर्कस्पेस पर कार्य के प्रति आपका कंसंट्रेट आपको आगे ले जाएगा। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर जितना आप चाहेंगे उससे अधिक आपके कार्य होंगे। फैमिली के साथ को देखते हुए किसी बड़े कार्य की प्लानिंग बन सकती है।
तुला राशि (Libra) चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे बढेगे खर्च रहे सावधान। पार्टनरशिप बिजनेस में सुधार लाने के प्रयास में लापरवाही बरतने से नुकसान का सामना करना पड़ेगा। वर्कप्लेस पर आप स्किल्स को डेवलप करने पर ध्यान देंने में लगे रहेंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio) चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट से होगा लाभ। बिजनेस में कुछ चैजेंज लाने के लिए स्किल्ड टीम को हायर करेंगे जिससे आपके बिजनस की ग्रॉथ में इजाफा होगा। वर्कस्पेस पर कठिन परिश्रम से आपके हाथ सफलता लगेगी। “कड़ी मेहनत झुरियों को मन व आत्मा से बाहर रखता है.” फैमिली में किसी के साथ हो रही कड़वाहट दूर होगी उनके साथ खरीददारी की प्लानिंग बन सकती है।
धनु राशि (Sagittarius) चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे होगी राजनीतिक उन्नति. बिजनेस मे फाइनेंस मैनेजमेंट को आप ईजीली हैंडल करते हुए अपने बिजनस को नई ऊँचाइयों पर ले जाने में सफल होंगे। वर्कस्पेस पर आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिल सकता है। खरीददारी पर हो रहे खर्चें में बढ़ोतरी आपकी चिंता बढ़ाएगी। “चिंता करोगे तो भटक जाओंगे, चिंतन करोंगे तो भटके हुए को रास्ता दिखलाओंगे।
मकर राशि (Capricorn) चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य। वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से एनीमेशन और मल्टीमीडिया बिजनेस में आपको नए एड बनाने का कार्य मिल सकता है। कार्यस्थल पर आपकी कोशिशों से कंपनी को बड़ी डील मिल सकती है। खरीददारी में किसी प्रोडक्ट को लेकर आपके डिसीजन सटिक रहेंगे।
कुंभ राशि (Aquarius) चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या। कॉन्ट्रैक्ट बिजनेस में गवर्नमेंट पेपर वर्क इनकंप्ली होने से टेंडर आपके हाथ से निकल सकता है। वर्कप्लेस पर सावधान रहें विरोधी आपकी गलतियों की ताक में बैठे है। कार्य की अधिकता के चलते होने के कारण भी आप अपनी फैमिली के साथ समय स्पेंड नहीं कर पाएंगे। सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके रुड बिहेवियर से आपको कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
मीन राशि (Pisces) चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे जीवनसाथी से सम्बध रहेंगे अच्छे। वासी, सुनफा और बुधादित्य योग के बनने से फैशन, गारमेंट्स से रिलेटेड बिजनेस में प्रॉफिट हाथ लगेगा। ऑफिस में सहकर्मी और सिनियर्स आपके काम की तारीफ करते नहीं थकेंगे, लेकिन आप घमण्ड को अपने से दूर रखें। “घमण्ड किसी का नहीं रहा। टूटने से पहले गुल्लक को भी लगता था सारे पैसे उसीके है।” राजनीतिक स्तर पर पॉलिटिशियन को पब्लिक का पूरा सर्पोट मिलेगा।