Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डीएम इनायत खान ने फ्लॉक तकनीकी से मछली पालन एवं बत्तख पालन स्थल का किया निरीक्षण

सारस न्यूज़ टीम, अररिया।

अररिया जिला पदाधिकारी इनायत खान के द्वारा रानीगंज प्रखंड अंतर्गत खरहट पंचायत के ग्राम नारायणपुर में समेकित मत्स्य पालन योजना के तहत जलपरी जीविका, मत्स्य उत्पादक समूह द्वारा संचालित बायो फ्लॉक तकनीकी से मछली पालन एवं बत्तख पालन स्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारी द्वारा मत्स्य पालन के विभिन्न आयामों से अवगत कराया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जीविका के संबंधित पदाधिकारी को नियमानुसार सोलर लाइट लगाने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी से संवाद के दौरान जीविका दीदी समूह संचालक द्वारा बताया गया कि समेकित मत्स्य एवं बतख पालन से हम लोगों की आमदनी में बरकत हो रही है। इस कार्य को आगे बढ़ाने में जिला प्रशासन का काफी योगदान मिला है और मिल रहा है। मौके पर संबंधित पदाधिकारी एवं जलपरी पोखर के संचालक एवं संबंधित समूह की जीविका दीदी समूह सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *