राहुल कुमार, सारस न्यूज, अररिया।
अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा का 112वां वार्षिक महाअधिवेशन फारबिसगंज अनुमंडल के डाक हरिपुर में तीन दिन तक होना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें देशभर से भारी संख्या में सत्संग प्रेमी व सत्संगी शामिल होंगे। इसकी सूचना देते हुए भाजपा के लोकसभा मीडिया प्रभारी सह संयोजक किमी आनंद ने कहा कि शुक्रवार को 250 बाबा के साथ अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के बाबा वेदानंद जी महाराज फारबिसगंज के डाक हरिपुर आ चुके हैं। उनके आने के बाद बाबा वेदानंद जी महाराज ने अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा का 112वां तीन दिन के वार्षिक महाअधिवेशन का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद भंडारा के लिए वेदानंद बाबा ने महाप्रसाद के आयोजन के लिए अग्नि देते हुए चूल्हा जलाकर शुरुआत की गई। उन्होंने इस सत्संग में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना व्यक्त की है।
ज्ञात हो कि अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा का 112वां वार्षिक महाअधिवेशन 25, 26 व 27 नवंबर 2023 को डाक हरिपुर में पूरे धूमधाम से किया जा रहा है। शनिवार, रविवार व सोमवार को आयोजित इस महा अधिवेशन में सुबह 05 बजे से 11 बजे व दोपहर 01 बजे से संध्या 05 बजे तक सत्संग प्रेमी बाबा वेदानंद महाराज के प्रवचन को सुनेंगे।
मौके पर कमेटी के सदस्यों में श्याम मेहता, रमेश मेहता, लाल सिंह तोमर, सुशील यादव, मिथलेश मंडल, बबलू मेहता, सुशील मेहता, बिंदेश्री मेहता, हीरालाल मेहता, परमानंद ऋषिदेव, संजय सत्यार्थी, जनार्दन यादव, बिभाष मेहता व पिंटू मेहता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।