सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया आरएस ओपी में नवपदस्थापित ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार के पद संभालते ही जनप्रतिनिधियों ने उनका खासा स्वागत किया है। साथ ही क्षेत्र के विधि व्यवस्था को बनाए रखने के मुद्दे पर एक-दूसरे से वार्तालाप भी की।
जिसमें धामा पंचायत के मुखिया मिन्नत और सरपंच मो सिकंदर और अन्य लोगों ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर साथ ही पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। वहीं नवपदस्थापित ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अररिया आरएस ओपी क्षेत्र अंतर्गत की विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने की पूरी कोशिश की जायेगी। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जायेगा। क्षेत्र की समस्या जानने और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए समय-समय पर आमजनों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी। असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी। शराब कारोबारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। अध्यक्ष राकेश कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के साथ ही पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित कर क्षेत्र के संवेदनशील मुद्दों पर काम करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। जिसमें मौजूद जनप्रतिनिधियों ने उनका आभार व्यक्त किया। मौके पर धामा पंचायत के मुखिया मिनुतुल्लाह रहमानी उर्फ मिन्नत, सरपंच मो सिकंदर, उप मुखिया कमरुद्दीन, सरवर आलम मुन्ना, समिति प्रतिनिधि आतिफ, वार्ड सदस्य मंसूर आलम, अनवर आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
