• Mon. Dec 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया में अज्ञात चोरों के द्वारा एक घर से 01 लाख रुपये का किया गया चोरी, नगद रुपये के साथ सोने-चांदी के आभूषण व कपड़े भी चुराये।

BySwati Roy

Nov 1, 2023 #चोरी

राहुल, सारस न्यूज, अररिया।

नगर थाना क्षेत्र के खरैहिया बस्ती स्थित एक घर से अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरी की घटना बुधवार की अहले सुबह 03 बजे के करीब घटित होने की बात पीड़ित गृह स्वामी के द्वारा बताई जा रही है। इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए खरैहिया बस्ती वार्ड संख्या 15 निवासी पंकज यादव की पत्नी अंजली देवी ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 03 बजे के आसपास सभी परिवार अपने अपने कमरे में सोये हुये थे। तभी अज्ञात चोरों के द्वारा सो रहे बच्चे के गले से चांदी की सिकरी खोलने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन तबतक बच्चे के जग जाने से व बच्चे के द्वारा शोर मचाने पर चोर भागने में सफल हो गए। जब परिवार के लोग जगे तो उन्होंने देखा कि उनके मकान के एक रूम में रखे शोकेस का दरवाजा टूटा हुआ है व सामान सब बिखरे पड़े हैं। जब गृहस्वामी के द्वारा जब शोकेस को देखा गया तो शोकेस के लॉकर में रखा नगद 25 से 30 हजार रुपये सहित लगभग 60 से 70 हजार रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व कपड़े गायब हैं। पीड़ित गृह स्वामी के द्वारा बताया गया कि चोर छत के ऊपर रोशनदान से उनके घर में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं गृहस्वामी पंकज यादव के द्वारा मामले को लेकर नगर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन देने की बात कही गई है। इधर घटित चोरी की घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना प्राप्त हुई है। लेकिन पीड़ित के द्वारा कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है। आवेदन प्राप्त होने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *