Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एक कार में 54 लीटर शराब, बिजली तार व कटर सहित अन्य सामग्री के साथ 06 गिरफ्तार

नरपतगंज थाना से बीते 14 नवंबर मंगलवार को गश्ती व छापेमारी अभियान में निकले पुलिस टीम को गुप्त जानकारी प्राप्त हुई कि एक ब्लैक कलर के अल्टो कार से भरगामा से नरपतगंज की ओर कुछ अपराधी बिजली के तार व शराब लेकर आ रहे हैं। इसको लेकर एसपी द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि गुप्त जानकारी के सत्यापन के लिए मौजूद गश्ती वाहन में पुलिस टीम के द्वारा फरही नहर पुल के पास उन्हें आते हुए अल्टो कार दिखी। जिसमें पुलिस टीम के द्वारा कार को रोककर जब जांच की गई तो तो पाया गया कि उक्त अल्टो कार में 06 व्यक्ति सवार हैं। कार की जांच करने पर पता चला कि उक्त वाहन में 54 लीटर नेपाली शराब, एक लोहे का तार कटर, दो बंडल एल्युमिनियम बिजली का तार, 10 मीटर मोटा रस्सी व मौजूद आरोपियों के पास से 05 मोबाइल फोन जब्त किया गया है। एसपी ने कहा कि पूछताछ के क्रम में प्राप्त समान का आरोपियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिसको चलते 15 नवंबर को नरपतगंज थाना कांड संख्या 659/23 धारा 411/413/414/34 भादवि व 30 (ए) बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपियों में नरपतगंज थाना क्षेत्र के देवीगंज पथराहा निवासी क्रमश: अनिल कुमार व सुनिल कुमार दोनों पिता इंद्रानंद बहरदार, जितेंद्र कुमार पिता गरीब लाल बहरदार, रोहित कुमार पिता बिरेंद्र बहरदार, प्रकाश बहरदार पिता सिवितलाल बहरदार व भरगामा थाना के कदमाहा निवासी गिरिधारी मंडल पिता महेश्वर मंडल को एक कार, 54 लीटर नेपाली शराब, एक तार कटर, 40 किलोग्राम बिजली का एल्युमिनियम तार के साथ हिरासत में लिया गया। मौके पर छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में नरपतगंज थानाध्यक्ष पुअनि कुमार विकास, पुअनि सहवीर सिंह, अनुसंधानकर्ता सअनि कन्हैया साह, सअनि राकेश सिंह (प्रथम), सअनि उपेंद्र कुमार सहित थाना में प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *