सारस न्यूज़, शशि कोशी रोक्का, किशनगंज।
अररिया से गलगलिया न्यू बीजी रेल लाइन परियोजना निर्माणाधीन रेल लाइन में ठाकुरगंज प्रखंड के तहत तातपौआ एवं दल्लेगांव को जोड़ने वाली मुख्य ग्रामीण सड़क खोनादीघी पोखर के समीप अंडर पास कलभट्ट निर्माण हेतु सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आजाद को ज्ञापन सौंपा गया।
पूर्व मुखिया अफाक आलम के पुत्र वसीम अकरम के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है। आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि तातपौआ एवं दल्लेगांव पंचायत के वर्तमान में एनएच 327 ई तातपौआ होते हुए कादोगांव बाजार होते हुए दल्लेगांव पंचायत तक ग्रामीण सड़क है। जिसमें अररिया से गलगलिया तक न्यू बीजी रेल लाइन परियोजना की स्वीकृति हो चुकी है। जिस पर रेलवे ट्रैक हेतु मिट्टी भराई कार्य चल रहा है। उक्त रेलवे लाइन का तातपौआ पंचायत के खोनादिघी होते हुए कादोगांव बाजार होते हुए जाएगी। जिसके कारण हम लोगों के गांव में जो मुख्य सड़क पड़ती है वह सड़क मार्ग से वंचित हो जाएगा। हम लोग के गांव में बस स्टैंड, थाना एवं उप स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम कचहरी, हाट-बाजार है जो आसपास के कई गांव एवं पंचायत का मुख्य केंद्र है। इस सड़क पर मिट्टी भरकर रेलवे लाइन बनाने से सभी ग्रामीणों को असुविधा होगी एवं कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। उक्त ररास्ते पर मिट्टी भरकर रेलवे लाइन का ट्रैक बिछाने के स्थान पर अंडर पास बनाकर रेलवे लाइन का ट्रैक बिछाया जाए जिससे ग्रामीणों को सड़क मार्ग से जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े।
उक्त अंडर पास द्वारा रेलवे लाइन भी समुचित रूप से चालू हो सके। उक्त कलभट्ट के बनने से ग्रामीणों को लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क घूम कर जाने से बचा जा सकेगा। वहीं ग्रामीणों ने सांसद किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के अलावे रेल मंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री बिहार, उपमुख्यमंत्री बिहार, रेलवे राज्य मंत्री भारत सरकार,मुख्य अभियंता एनएफ रेलवे मालेंगांव असम, जी.एम पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन कटिहार डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक, मुख्य अभियंता एनएफ रेलवे न्यू जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल, ठाकुरगंज विधायक,क्षेत्रीय प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव, विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल, जिला पदाधिकारी किशनगंज, स्थानीय पूर्व मुखिया, स्थानीय मुखिया दल्लेगांव, स्थानीय समिति स्थानीय मुखिया तातपौआ को भी ज्ञापन भेजा गया है।
