अररिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे संग्रह के रुपए लेकर वापस आ रहे ग्रामीण कोटा बैंक के भिन्न 02 कर्मी से क्रमश: 1,61,032 नगद रुपए लूट लिया। जबकि कुछ दूर पर ही अररिया थाना पुलिस की गश्ती वाहन मौजूद थी। लूटकांड की घटना को अंजाम देने के बाद 02 मोटरसाइकिल पर सवार 04 लोग भागने में कामयाब रहे। इसकी सूचना खरैहिया बस्ती वार्ड नंबर 10 स्थित फाइनेंस बैंक क्रेडिटऐक्सेस ग्रामीण लिमिटेड (ग्रामीण कोटा) के ब्रांच मैनेजर सहरसा निवासी जीतेश कुमार ने दी कि लूटकांड के पश्चात् बैंक वापस आ रहे दोनों कलेक्शन कर्मी ने दोपहर लगभग 12:25 बजे उन्हें सूचना दी। ब्रांच मैनेजर ने कहा कि संग्रह कर्मी सुपौल जिला के किशनपुर वार्ड संख्या 03 निवासी अशोक कुमार चातर पंचायत से तो मधेपुरा जिला के चौसा निवासी कृष्णा कुमार पिता रविंद्र यादव दियारी पंचायत होकर चार-पांच गांव से संग्रह करके पैकटोला पंचायत के धानुक टोला से संग्रह के नगद रुपए लेकर दोनों कर्मी अपने-अपने मोटरसाइकिल से आगे-पीछे होकर बैंक की ओर वापस आ रहे थे। इसी दरम्यान लगभग 12:30 बजे अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया-पूर्णिया फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग 57 कुसियारगांव स्थित बायो पार्क के 500 मीटर पीछे 02 मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधी हथियार से लेश इनका पीछा करते हुए संग्रह कर्मी अशोक कुमार की मोटरसाइकिल का हैंडल पकड़कर हिलाने लगे व मोटरसाइकिल रोकने की बात कहने लगे। इतने में अशोक कुमार मोटरसाइकिल से गिर पड़ा। चोट लगने के बावजूद तुरंत उठकर मोटरसाइकिल चालू करके भागना चाहा तो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर अशोक कुमार के मोटरसाइकिल को रुकवाकर लोहे का रड मारकर डिक्की को तोड़कर संग्रह का नगद रुपए का थैला उससे निकालते हुए छीन लिया। इतने में पीछे से आ रहा दूसरे संग्रह कर्मी कृष्णा कुमार ने धीरज के साथ हाथापाई होते देख बीच बचाव करने का प्रयास किया तो दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने उसका थैला छीन लिया। जिसमें ब्रांच मैनेजर ने कहा कि दोनों संग्रह कर्मी के निशानदेही के अनुसार एक मोटरसाइकिल एफजेड तो दूसरी पल्सर मोटरसाइकिल थी। लूटकांड की घटना को अंजाम देने के बाद जब अपराधी जाने लगे तो तुरंत वापस आकर पास में मौजूद बैंक की ओर से दिए गए टैब को भी छीन कर कुछ दूर आगे जाकर फेंक दिया। ब्रांच मैनेजर ने बताया कि अशोक कुमार के पास संग्रह का 90,652 रुपए तो रविंद्र यादव के पास 70,380 रुपए कुल 1,61,032 रुपये नगद मौजूद थे। जिसको आए चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लूटा और फरार हो गए। ब्रांच मैनेजर ने आगे बताया कि घटना को लेकर नगर थाना में आवेदन दिया गया है व नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु द्वारा दोनों संग्रह कर्मी को घटनास्थल पर ले जाकर छानबीन कर रहे हैं।
सारस न्यूज, अररिया।
अररिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे संग्रह के रुपए लेकर वापस आ रहे ग्रामीण कोटा बैंक के भिन्न 02 कर्मी से क्रमश: 1,61,032 नगद रुपए लूट लिया। जबकि कुछ दूर पर ही अररिया थाना पुलिस की गश्ती वाहन मौजूद थी। लूटकांड की घटना को अंजाम देने के बाद 02 मोटरसाइकिल पर सवार 04 लोग भागने में कामयाब रहे। इसकी सूचना खरैहिया बस्ती वार्ड नंबर 10 स्थित फाइनेंस बैंक क्रेडिटऐक्सेस ग्रामीण लिमिटेड (ग्रामीण कोटा) के ब्रांच मैनेजर सहरसा निवासी जीतेश कुमार ने दी कि लूटकांड के पश्चात् बैंक वापस आ रहे दोनों कलेक्शन कर्मी ने दोपहर लगभग 12:25 बजे उन्हें सूचना दी। ब्रांच मैनेजर ने कहा कि संग्रह कर्मी सुपौल जिला के किशनपुर वार्ड संख्या 03 निवासी अशोक कुमार चातर पंचायत से तो मधेपुरा जिला के चौसा निवासी कृष्णा कुमार पिता रविंद्र यादव दियारी पंचायत होकर चार-पांच गांव से संग्रह करके पैकटोला पंचायत के धानुक टोला से संग्रह के नगद रुपए लेकर दोनों कर्मी अपने-अपने मोटरसाइकिल से आगे-पीछे होकर बैंक की ओर वापस आ रहे थे। इसी दरम्यान लगभग 12:30 बजे अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया-पूर्णिया फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग 57 कुसियारगांव स्थित बायो पार्क के 500 मीटर पीछे 02 मोटरसाइकिल पर सवार चार अज्ञात अपराधी हथियार से लेश इनका पीछा करते हुए संग्रह कर्मी अशोक कुमार की मोटरसाइकिल का हैंडल पकड़कर हिलाने लगे व मोटरसाइकिल रोकने की बात कहने लगे। इतने में अशोक कुमार मोटरसाइकिल से गिर पड़ा। चोट लगने के बावजूद तुरंत उठकर मोटरसाइकिल चालू करके भागना चाहा तो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर अशोक कुमार के मोटरसाइकिल को रुकवाकर लोहे का रड मारकर डिक्की को तोड़कर संग्रह का नगद रुपए का थैला उससे निकालते हुए छीन लिया। इतने में पीछे से आ रहा दूसरे संग्रह कर्मी कृष्णा कुमार ने धीरज के साथ हाथापाई होते देख बीच बचाव करने का प्रयास किया तो दूसरे मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने उसका थैला छीन लिया। जिसमें ब्रांच मैनेजर ने कहा कि दोनों संग्रह कर्मी के निशानदेही के अनुसार एक मोटरसाइकिल एफजेड तो दूसरी पल्सर मोटरसाइकिल थी। लूटकांड की घटना को अंजाम देने के बाद जब अपराधी जाने लगे तो तुरंत वापस आकर पास में मौजूद बैंक की ओर से दिए गए टैब को भी छीन कर कुछ दूर आगे जाकर फेंक दिया। ब्रांच मैनेजर ने बताया कि अशोक कुमार के पास संग्रह का 90,652 रुपए तो रविंद्र यादव के पास 70,380 रुपए कुल 1,61,032 रुपये नगद मौजूद थे। जिसको आए चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लूटा और फरार हो गए। ब्रांच मैनेजर ने आगे बताया कि घटना को लेकर नगर थाना में आवेदन दिया गया है व नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु द्वारा दोनों संग्रह कर्मी को घटनास्थल पर ले जाकर छानबीन कर रहे हैं।
Leave a Reply