सारस न्यूज, अररिया।
अररिया के नगर थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से आधा दर्जन बाइक चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी के तीन बाइक को पुलिस ने बरामद किया है। नगर थाना से मिली सूचना के मुताबिक बाइक चोर के गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए हमेशा पुलिस तत्पर है। इसी दौरान पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर भिन्न भिन्न जगह छापामारी अभियान चलाकर आधा दर्जन बाइक चोर को अपनी गिरफ्त में लिया है। जिसमें उनसे पूछताछ की जा रही है। सोमवार को नगर थाना में बाइक चोर से किए गए पूछताछ में बाइक चोर ने जो उद्भेदन किया उसमें चिन्हित सभी स्थानों पर पुलिस टीम छापामारी के लिए जा चुकी है। इधर सदर अस्पताल व अन्य जगह से की गई बाइक की चोरी में 03 बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। मंगलवार तक बाइक चोर गिरोह का और भी ज्यादा भांडाफोड़ होने की संभावना है।
वहीं नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु के द्वारा बताया गया है कि मंगलवार को गिरफ्तार बाइक चोर गिरोह को लेकर एसपी प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सकते हैं। जिसमें आगे की जानकारी मिलने की संभावना है।