अररिया में आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां हर घर में जोर शोर से चल रही है। जिला पुलिस भी छठ पर्व को ध्यान में रखकर सुरक्षा मुहैया कराने की तैयारी में तत्परता से जुटी हुई है। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती अलग अलग छठ घाटों पर की जा रही है। वहीं एसपी अशोक कुमार सिंह ने जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी 09 प्रखंडों के आमलोगों से अपील की है कि यदि कोई परिवार छठ पूजा के लिए अपने घर को बंद कर गांव अथवा अपने किसी रिश्तेदार के यहां 03 से 04 दिनों के लिए जा रहे हैं तो इसकी सूचना अपने-अपने स्थानीय क्षेत्र के थाना व ओपी पुलिस को अवश्य दें। स्थानीय इलाकों की पुलिस आपके इलाके व घरों में नियमित प्रभावी गश्ती कर आपके घर की सुरक्षा करेगी। इसकी जानकारी लिखित रूप से अपने इलाके की पुलिस को जरूर दें। एसपी ने कहा कि जिले के अलग अलग थानों के तहत आने वाले पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें इस बात की सूचना दी गई है। साथ ही उन्हें गश्ती में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं करने की हिदायत भी दी गई है। उन्होंने बताया कि छठ के समय बंद घर में चोरी की वारदात आशंका को लेकर जिला पुलिस मुस्तैद है। जिसमें एसपी अशोक कुमार सिंह ने सुरक्षा की दृष्टिकोण के तहत आमलोगों से यह अपील जारी की है।
छठ पर्व में गांव जा रहे तो पुलिस को दें लिखित सूचना।

Leave a Reply