सारस न्यूज टीम, अररिया।
अररिया जिला पदाधिकारी इनायत खान ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी इनायत खान के जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडों से कई फरियादी पहुंचे थे। इस मौके पर जिलाधिकारी ने 41 फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की। उन्होंने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को इसके निष्पादन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जनता दरबार में अधिकांश मामले, दाखिल-ख़रीज, बासगीत पर्चा, भूमि नापी, आंगनवाड़ी सेविका चयन में अनियमितता, दुर्घटना, परिवारिक लाभ, कोरोना से मृत्यु का मुआवजा एवं जन वितरण प्रणाली से संबंधित थे।
रानीगंज प्रखंड के ग्राम छतियौन निवासी शाहीन द्वारा सेविका सहायिका चयन को लेकर शिकायत की गई। पलासी प्रखंड के अली मोहम्मद द्वारा मनरेगा कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर शिकायत किया गया। पलासी प्रखंड से ही मो. हारीस, मो. शरीफुद्दीन आदि द्वारा सामूहिक आवेदन देकर पकरी पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के विरुद्ध खाद्यान्न नहीं दिए जाने को लेकर शिकायत की गई।

इसी प्रकार खरैयाबस्ती निवासी शादिक हुसैन द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत उनके पिता के निधन के पश्चात अनुकंपा का लाभ नहीं मिलने की शिकायत जिला पदाधिकारी से की गई। मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अररिया एवं फारबिसगंज तथा संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।