Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला मुख्यालय में 23 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस पर जिला अंतर्गत मैराथन दौड़ का होगा आयोजन।


सारस न्यूज, अररिया।


जिले में हर साल 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है। इस साल 26 नवंबर 2023 को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आने वाले 23 नवंबर को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। इसे लेकर जिला उत्पाद विभाग के उत्पाद अधीक्षक प्रमोदीत सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है। जिसमें बताया गया है कि नशा मुक्त बिहार मिनी मैराथन 2023 में 05 किलोमीटर की मैराथन में भाग लेने के लिए उम्र सीमा 16 वर्ष से अधिक होगी और इसमें महिला और पुरूष दोनों वर्ग भाग ले सकते हैं। यह मैराथन दौड़ जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में सुबह 07 बजे से शुरू होकर एडीबी चौक, बस स्टैंड, जीरो माइल, सदर अस्पताल रोड और चांदनी चौक से होते हुए दोबारा नेताजी सुभाष स्टेडियम में पहुंचकर खत्म होगी। इस दौड़ में सफल प्रतियोगी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहित सात विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। बताया गया कि इस मैराथन दौड़ में भाग लेने के लिए मद्य निषेध कार्यालय अररिया सह जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया के कार्यालय में 21 नवंबर तक निबंधन कराया जा सकता है। यह निबंधन पूरी तरह से नि:शुल्क बताया गया है। साथ ही बताया गया कि पूरी जानकारी के लिए मद्य निषेध अररिया के निरीक्षक के मोबाइल संख्या 8271134281 या जिला खेल पदाधिकारी के मोबाइल संख्या 9718823439 पर संपर्क किया जा सकता है। यह मैराथन दौड़ जिला अंतर्गत शराब व नशीली चीज़ों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के संदर्भ में जन जागरूकता व नशा मुक्ति के प्रयोजन से आयोजित किया जायेगा। इसमें जिला के धावक, धाविकाओं, आवेदकों व आवेदिकाओं को सूचित किया गया है कि यदि वे इस मैराथन में भाग लेने के लिए इच्छुक हो तो कार्यालय द्वारा जारी मोबाइल संख्या पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *