अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया-पूर्णिया फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग 57 स्थित कुसियारगांव के समीप नगर थाना पुलिस व डीआइयू की टीम ने एक मिनी ट्रक सहित भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरफ जब्त किया है। यह कार्रवाई गुरुवार की देर शाम की गई है। बरामदगी के दरम्यान ट्रक चालक को गिरफ्त में लिया गया है। नगर थाना से मिली सूचना के अनुसार उक्त ट्रक संख्या बीआर 11 जीबी 8279 पर पूर्णिया की तरफ से भारी मात्रा में कफ सिरप को लोड कर अररिया पहुचाया जा रहा था। इसी दरम्यान कुसियारगांव के पास उक्त ट्रक को रोककर जब उपस्थित पुलिस ने जांच की तो करीब 70 कार्टून में 11 हजार 40 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त हुआ है। पुलिस ने ट्रक के साथ चालक को अपनी गिरफ्त में लेते हुए गुरुवार की देर शाम नगर थाना लाया। बताया गया कि गिरफ्तार चालक जोकीहाट थाना क्षेत्र का करोना का रहने वाला मो नोमान पिता मो बदरुद्दीन है। जब्त कफ सिरफ की बाजार अनुमानित मूल्य करीब 15 लाख आंकी गई है।
सारस न्यूज, अररिया।
अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया-पूर्णिया फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग 57 स्थित कुसियारगांव के समीप नगर थाना पुलिस व डीआइयू की टीम ने एक मिनी ट्रक सहित भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरफ जब्त किया है। यह कार्रवाई गुरुवार की देर शाम की गई है। बरामदगी के दरम्यान ट्रक चालक को गिरफ्त में लिया गया है। नगर थाना से मिली सूचना के अनुसार उक्त ट्रक संख्या बीआर 11 जीबी 8279 पर पूर्णिया की तरफ से भारी मात्रा में कफ सिरप को लोड कर अररिया पहुचाया जा रहा था। इसी दरम्यान कुसियारगांव के पास उक्त ट्रक को रोककर जब उपस्थित पुलिस ने जांच की तो करीब 70 कार्टून में 11 हजार 40 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त हुआ है। पुलिस ने ट्रक के साथ चालक को अपनी गिरफ्त में लेते हुए गुरुवार की देर शाम नगर थाना लाया। बताया गया कि गिरफ्तार चालक जोकीहाट थाना क्षेत्र का करोना का रहने वाला मो नोमान पिता मो बदरुद्दीन है। जब्त कफ सिरफ की बाजार अनुमानित मूल्य करीब 15 लाख आंकी गई है।
Leave a Reply