सारस न्यूज, अररिया।
विश्व हिंदू परिषद अररिया ने रविवार को मारवाड़ी पट्टी स्थित श्री श्री 108 संकट मोचन हनुमान मंदिर के परिसर में विहिप के जिला कार्याध्यक्ष संतोष झा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में मौजूद जिला मंत्री शुभम चौधरी ने बताया कि हर साल परमान नदी त्रिसुलिया घाट के किनारे देव दीपावली में महाआरती का आयोजन किया जाता है, जिसमें बताया गया कि इस साल भी देव दिपावली में महाआरती कार्यक्रम 27 नवंबर को भव्य तरीके से मनाया जायेगा। आने वाले कार्यक्रम को लेकर बताया गया कि बनारस से महाआरती के लिए पुरोहित को बुलाया जायेगा और इस बार 5100 दीप की श्रृंखला बनाकर विभिन्न आकृतियों का निर्माण किया जायेगा साथ ही रंग बिरंगे प्रकाश से घाट को सजाया भी जायेगा। इस बार की महाआरती को पहले से ज्यादा भव्य बनाने का कारण यह है कि 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम जी के भव्य अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। वहीं इस कार्यक्रम को लेकर आगामी बैठक 09 नवंबर को सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति काली बाजार अररिया के परिसर में दिन के 11 बजे रखी जाएगी। मौके पर नगर अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, विवेकानंद भारती, बजरंग दल सह संयोजक सूरज कुमार, राजू श्रीवास्तव, बजरंग दल संयोजक विक्रम साह, विकास भगत सहित अन्य मौजूद थे।